डिजिटल गवर्नमेंट : 100 प्रभावशाली नेताओं में टॉप 20 में भारत के रविशंकर प्रसाद

डिजिटल गवर्नमेंट : 100 प्रभावशाली नेताओं में टॉप 20 में भारत के रविशंकर प्रसाद
X

नई दिल्ली। डिजिटल गवर्नमेंट के मामले में वर्ष 2018 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की सूची जारी की गई है। यह अपने तरह की पहली सूची है, जिसमें हर महाद्वीप से डिजिटल क्षेत्र के दिग्गजों को शामिल किया गया है। इस सूची में भारत से शीर्ष 20 में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हैं। राजनीतिज्ञ वर्ग में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जगह मिली है।

सूची में भारत से रविशंकर प्रसाद और राजस्थान की वसुंधरा राजे के अलावा भारतीय मूल के कनाडा में इनोवेशन मंत्री नवदीप बैंस और न्यूयार्क सिटी के आईटी कमिश्नर समीर सैनी को जगह मिली है। यह सूची 'अपालिटिकल' नामक एक संस्था द्वारा जारी की गई है।

अपालिटिकल ने एक बयान जारी कर बताया है, 'हमने यह सूची बनाने के लिए 100 से ज्यादा एक्सपर्ट से नामिनेशन मांगे, जिनमें डिजिटल गवर्नमेंट एक्सपर्ट, अकादमिक जगत के लोग और लोक सेवक शामिल थे। इस सूची में ऐसे प्रख्यात लीडर शामिल हैं जिनके ब्लाग को वैश्विक स्तर पर पाठक पढ़ते हैं। इसके अलावा उन अनजान नायकों को भी सामने लाने की कोशिश की गई है जो चुपचाप सरकार के काम में मदद कर रहे हैं।'

Tags

Next Story