नई संसद में स्थापित होगा डिजिटल संग्रहालय, श्रमिकों का दिखाया जाएगा योगदान
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकारियों को डिजिटल संग्रहालय स्थापित करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की शाम को नए संसद भवन के चल रहे निर्माण कार्य का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और समीक्षा की। उन्होंने इस ऐतिहासिक परियोजना को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कार्य स्थल पर निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत की और उनका हालचाल भी जाना। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे एक पवित्र और ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं।
PM @narendramodi stated that after the new Parliament is ready, a digital archive for all construction workers engaged at the site must be set-up, which should reflect their personal details including their name, place they belong to and picture as a tribute to their efforts.
— PMO India (@PMOIndia) September 27, 2021
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण स्थल पर कार्य में लगे सभी कर्मियों को पूरी तरह से कोरोना रोधी टीके लगाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से सभी श्रमिकों की मासिक स्वास्थ्य जांच कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद, निर्माण स्थल पर काम में लगे सभी निर्माण श्रमिकों के लिए एक डिजिटल संग्रहालय स्थापित किया जाना चाहिए, जिसमें उनका नाम, उनके स्थान का नाम, उनकी तस्वीर और उनके व्यक्तिगत विवरण शामिल हों। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में उनके योगदान को पहचान मिलनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सभी श्रमिकों को उनकी भूमिका और इस प्रयास में भागीदारी के बारे में एक प्रमाण पत्र भी दिया जाना चाहिए।