डॉ सुरेन्द्र जैन ने अपने ऊपर कराया कोरोना के टीके का परीक्षण

डॉ सुरेन्द्र जैन ने अपने ऊपर कराया कोरोना के टीके का परीक्षण
X
कोरोना से बचने हेतु सावधानी बरतने व टीके के परीक्षण हेतु आगे आने का किया आह्वान

रोहतक। नवंबर 21, 2020। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महा सचिव डॉ सुरेन्द्र जैन ने आज रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइन्सेज में कोरोना महामारी से बचाब हेतु बनाए जा रहे टीके का परीक्षण अपने ऊपर कराया। परीक्षण टीका लगाने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए डॉ जैन ने कहा कि टीके के तीसरे दौर का परीक्षण जारी है। इसका क्लिनिकल ट्रायल 25000 स्वयंसेवकों पर होना है। इसके बाद ही इसका अंतिम परिणाम आएगा। अत: अधिकाधिक लोगों को मानवता की रक्षार्थ इसके परीक्षण हेतु आगे आ कर अपना पंजीयन कराना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की विभीषिका से बचने हेतु सभी देशवासी इसके बचाव हेतु उपलब्ध उपायों ब दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। अर्थात् मास्क लगाकर रखें, दोगज दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोते रहें। हम सभी के द्वारा युद्ध स्तर पर किए गए इन प्रयासों के माध्यम से ही कोरोना के विरुद्ध युद्ध में हम विजयी हों सकेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ओ॰पी॰ कालरा की उपस्थिति में एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक श्री राजेश जैन ने भी परीक्षण टीका लगवाया।

Tags

Next Story