असम में आया 3.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नहीं हुआ नुकसान
X
By - स्वदेश डेस्क |19 May 2021 10:15 PM IST
गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी इलाके में बुधवार की शाम 05 बजकर 55 मिनट 49 सेकेंड पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, जिसके चलते अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल सका। उल्लेखनीय है कि असम में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र राजधानी गुवाहाटी से वेस्ट नार्थ वेस्ट में 27 किमी दूर जमीन में 30 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 26.22 उत्तरी अक्षांश तथा 91.47 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
Next Story