किसानों के साथ किया गया बर्रबरतापूर्ण व्यवहार

किसानों के साथ किया गया बर्रबरतापूर्ण व्यवहार
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज किसानों पर लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया।

जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मंगलवार को कहा कि शांतिपूर्वक और बिना हथियारों के प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बर्बरतापूर्वक सलूक किया गया है। उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस छोड़े गए। उन्होंने कहा क इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है और पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के झंडे तले बड़ी तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के लिए आ रहा थे किंतु किसानों को दिल्ली की सीमा पर ही बैरिकेटिंग कर रोक दिया गया। उग्र किसान जबर्दस्ती दिल्ली में प्रवेश करना चाह रहे थे। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार कर रोकना चाहा किंतु किसानों पर इसका असर न होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

Tags

Next Story