प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक : फिरोजपुर SSP ने नहीं उठाए जरूरी कदम, कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
नईदिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया फिरोजपुर के एसएसपी कानून-व्यवस्था कायम रखने के अपने कर्तव्य को निभाने में असफल रहे। जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि ब्लू बुक के अनुसार अधिकारियों के परीक्षण की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजा है।
12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। कमेटी में जस्टिस इंदू मल्होत्रा के अलावा एनआईए के डायरेक्टर जनरल, संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के एडीजी (सुरक्षा) और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को शामिल किया गया है। कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया था कि वो प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करें ये बताएं कि क्या चूक हुई। कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया था कि वो ये बताए कि भविष्य में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए क्या किया जाए।बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में गंभीर चुकी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्यक्रम में हिस्सा लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा था।