दो घंटे से कम समय वाली विमान यात्रा में नहीं मिलेगा खाना : उड्डयन मंत्रालय

दो घंटे से कम समय वाली विमान यात्रा में नहीं मिलेगा खाना : उड्डयन मंत्रालय
X

नईदिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज सोमवार को फ्लाइट में खाना दिए जाने की समीक्षा की। इसमें विमानन कंपनियों को दो घंटे से कम समय वाली घरेलू विमान सेवाओं में खाना देने और बेचने पर रोक लगाने को कहा है। ये फैसला कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए लिया गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि विमान में कोरोना को देखते हुए भोजन व पेय पदार्थ देने के लिए किन नियमों का पालन किया जाना चाहिए। माना जा रहा है कि खाने के लिए लोगों को मास्क हटाना पड़ता है, जिसके चलते कोरोना के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे ही कुछ निर्देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी किए गए थे।देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

Tags

Next Story