पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर चोरी, डायमंड ज्वैलरी और कैश गायब
X
By - Swadesh Digital |8 July 2018 10:33 AM IST
Reading Time: चेन्नई। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के घर में चोरी की घटना सामने आई है। यह चोरी चिदंबरम के तमिलनाडु स्थित नुंगमबक्कम घर में हुई है। बताया जा रहा है कि उनके घर से डायमंड ज्वेलरी और 1 लाख 10 हजार रुपए गायब हैं। इसकी शिकायत नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।
आपके बता दें कि चिदंबरम और उनके परिवार के लिए इस समय मुश्किल वक्त चल रहा है। एक तरफ जहां चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं हाल ही में उनके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी गई थी।
हाल ही में चिदंबरम के एक रिश्तेदार की अगवा करके हत्या कर दी गई थी। 47 वर्षीय शिवमूर्ति पेशे से गारमेंट एक्सपोर्टर थे। वो 24 जून को अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद 25 जून को उनके परिवार ने तिरुपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Next Story