PM Cares Fund से जल्द खरीदे जाएंगे 1 लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : प्रधानमंत्री

PM Cares Fund से जल्द खरीदे जाएंगे 1 लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : प्रधानमंत्री
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पीएम केयर फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद को मंजूरी दी है। इसके अलावा फंड से 500 प्रेशर स्विंग असोर्प्शन (पीएसए) अतिरिक्त प्लांट भी स्थापित किए जायेंगे। इसी तरह के 750 प्लांट को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

उन्होंने कोरोना से जुड़ी सामग्री और ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसी बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। प्रधानमंत्री ने इन उपकरणों की शीघ्र खरीदी किए जाने के निर्देश दिए हैं। पीएसए प्लांट शहरों के जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगे। 500 नए पीएसए प्लांट को सीएसआईआर और डीआरडीओ की स्वदेशी तकनीक से स्थापित किया जाएगा। सरकार का कहना है कि पीएसए प्लांट न केवल त्वरीत जरूरतों को पूरा करने के काम आएंगे बल्कि उनके परिवहन चुनौतियों का भी समाधान करेंगे।

Tags

Next Story