केंद्र सरकार ने SII को 1 करोड़ 11 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया
नईदिल्ली। देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू होने जा रहा है।कोरोना अभियान की शुरुआत से पहले आज केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(एसआईआई ) को 11 करोड़ वैकिसन डोज बनाने का ऑर्डर दिया है।
एसआईआई के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की सरकार ने कंपनी को कोविशील्ड वैक्सीन के 1 करोड़ 11 लाख डोज बनाने का आदेश दिया है। जो 200 रूपए प्रति डोज के हिसाब से प्राप्त होगा। बताया जा रहा है की एसआईआई कल मंगलवार से वैक्सीन के डोज को देश भर में भेजने का कार्य शुरू करेगी।
बता दें की आगामी 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होना है। यह निर्णय शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों में कोरोना कि स्थिति की समीक्षा करते हुए लिया था। पहले चरण में देश भर में 27 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिसमें 50 से अधिक उम्र वाले एवं तीन करोड़ स्वास्थय कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल है।