सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला, आतंकी फरार, तलाश जारी
X
By - स्वदेश डेस्क |11 Dec 2020 2:15 PM IST
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकी घटनाये लगातार जारी है। राजधानी के नूरबाग इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बचे हैं। यह हमला आज सुबह किया गया। जिसमें सीआरपीएफ के जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले के तुरंत बाद आतंकी भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेरांबदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की जी-61 बटालियन के जवानों के बंकर के बाहर एक कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। जवानों को निशाना बनाकर फेंका गया ग्रेनेड बंकर से कुछ दूर एक जोरदार धमाके के साथ सड़क पर गिरा। सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बचे लेकिन सड़क पर घूम रहे एक अवारा कुत्ते की मौत हो गई। सुरक्षाबल खबर लिखने तक आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
Next Story