मप्र-उप्र समेत देश के 21 राज्यों में कल से होगी झमाझम, अगले 5 दिन सिर्फ बारिश ही बारिश
नईदिल्ली /वेब डेस्क। देश में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बरसात होने की सम्भावना जताई जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक 14 राज्यों में बारिश होने की वजह से तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले कम रहेगा । देश के इन 14 राज्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय व नागालैंड में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके लिए वहां अलर्ट भी जारी किया गया है।
अगले 24 घंटों के भीतर देश के 21 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के भी कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फ गिरने की आशंका है। इस वजह से वहां अलर्ट भी जारी किया गया है। बाकी के 8 राज्यों में तापमान सामान्य रहेगा।