भारत में वैक्सीन उत्पादन की सबसे अधिक क्षमता : राजेश भूषण

भारत में वैक्सीन उत्पादन की सबसे अधिक क्षमता : राजेश भूषण
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने वैक्सीन के निर्माण पर बताया कि भारत में वैक्सीन उत्पादन की सबसे अधिक क्षमता होने के कारण दुनिया के कई वैक्सीन निर्माता भारतीय कंपनियों के साथ समझौता कर रहे हैं। सभी स्टेकहोल्डर से इस बारे में बातचीत चल रही है।

उन्होंने बताया कि दुनिया में अभी तक केवल तीन वैक्सीन मानव ट्रायल के तीसरे चरण तक पहुंच पाई है। जिसमें अमेरिका की मेडोरना, ब्रिटेन में आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की वैक्सीन और चीन की एक वैक्सीन शामिल है। इसके अलावा 24 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के पहले और दूसरे फेज में हैं, जिनमें भारत की दो वैक्सीन शामिल हैं। वहीं 141 वैक्सीन प्री-क्लीनिकल ट्रायल के स्टेज में हैं। गुरुवार को राजेश भूषण ने बताया कि वैक्सीन के आने तक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने और हैंड हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए।

Tags

Next Story