गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर भीड़ से बचने और तकनीक के इस्तेमाल की दी सलाह
X
By - Swadesh Digital |24 July 2020 2:06 PM IST
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें भीड़ से बचने और तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा है कि हर साल स्वतंत्रता दिवस को शान, जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। इस बार भी राष्ट्रीय त्योहार के महत्व को देखते हुए उचित तरीके से मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, उचित सैनिटाइजेशन, पब्लिक गैदरिंग को रोकने जैसे नियमों का पालन करना है। साथ ही होम मिनिस्ट्री और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का भी पालन करना है। कार्यक्रमों का इस तरह से आयोजन करना चाहिए जिससे भीड़ से बचा जा सके और तकनीकी का इस्तेमाल कर उचित तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा सके।
Next Story