हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए 6 जवानों की हुई पहचान, पार्थिव देह परिवार को सौंपी गईं
नईदिल्ली। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में सेना के दो जवानों और वायुसेना के चार जवानों की पहचान पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं। सभी शव बेस अस्पताल, दिल्ली कैंट में रखे जाएंगे, जहां माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।भारतीय सेना की ओर से एक बयान में कहा गया है कि बाकी चार अन्य जवानों की पार्थिव देह की पहचान जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इस हादसे में मारे गए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को अंतिम विदाई देने से पहले आगरा में उनके घर तक जाने वाली सड़क को ढाई घंटे के अन्दर बनाकर नए तरीके से श्रद्धांजलि दी गई है।
डीएनए टेस्ट से पहचान -
दुर्घटना में मारे गए अधिकारियों और कर्मियों के पार्थिव शरीर इस कदर झुलसे थे कि उन्हें पहचानना मुश्किल है, इसलिए बाकी शवों की पहचान डीएनए जांच से करके उनके परिजनों को सौंपे जाने का फैसला लिया गया था। सेना के लायंस नायक बी साई तेजा और लायंस नायक विवेक कुमार के शवों की पहचान होने के बाद उनके पार्थिव शरीर आज सुबह परिवार के करीबी सदस्यों को सौंप दिए गए हैं। इसी तरह वायुसेना ने कहा कि वायु सेना के जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पहचान पूरी हो गई है। इनके पार्थिव शरीरों को पैतृक स्थानों को भेजने से पहले बेस अस्पताल, दिल्ली कैंट में माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा गया है कि बाकी चार अन्य जवानों की पार्थिव देह की पहचान जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।