पुष्पा : द राइज के प्रोड्यूसर के ठिकानों पर आयकर का छापा, विदेशी निवेश का आरोप
हैदराबाद। दक्षिण भारतीय मूवी के सुपरस्टार अर्जुन अल्लू की ब्लॉबस्टर मूवी पुष्पा के निर्माताओं के घर आज सोमवार को आयकर विभाग ने छापा मारा।आयकर अधिकारीयों को शक है की इस प्रोडक्शन कंपनी में कुछ अप्रवासी भारतीयों ने भी निवेश किया है।जिसके चलते आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कंपनी के तीन मालिकों यलमंचिली रविशंकर, नवीन अर्नेनी और चेरुकुरी मोहन के आवास सहित 15 ठिकानों पर रेड डाली।
बताया जा रहा है की आयकर की टीम आज सुबह प्रोडक्शन कंपनी के हैदराबाद स्थित ऑफिस पर पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी। अब तक आयकर विभाग कि ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सूत्रों की मानें तो अफसरों को शक है कि मैथ्री फिल्म प्रोडक्शन में विदेशों से अवैधानिक तरीके से निवेश हुआ है। यदि मामले का खुलासा होता है तो मालिकों के खिलाफ कर चोरी के साथ मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज हो सकता। है
बढ़ सकती है मुश्किलें -
बता दें कि मैथ्री प्रोडक्शन पुष्पा समेत रंगस्थलम और श्रीमंथुडु जैसी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में बन चुकी हैं। वर्तमान में ये कंपनी सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म उस्ताद भगत सिंह को प्रोड्यूस कर रही है। फिलहाल ये प्रोडक्शन हाउस आयकर की कार्रवाई में फंस गई है। जिसके कारण प्रोड्यूसर की मुश्किलें बढ़ सकती है।