मॉडर्ना की वैक्सीन इस सप्ताह आएगी भारत, सरकारी अस्पतालों में होगी उपलब्ध

मॉडर्ना की वैक्सीन इस सप्ताह आएगी भारत,  सरकारी अस्पतालों में होगी उपलब्ध
X

नईदिल्ली। भारत को जल्द ही इस सप्ताह एक और वैक्सीन मिलने जा रही है। अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन इसी सप्ताह भारत पहुंचने की उम्मीद है।वैक्सीन मिलने के बाद इसे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में बांटा जाएगा।

पिछले सप्ताह भारतीय ड्रग कंट्रोलर ने सिप्ला को इसके आयात की और आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी। यह कोविशील्‍ड, कोवैक्‍सीन और स्‍पूतनिक वी के बाद भारत में चौथी कोरोना वैक्‍सीन होगी। बता दें की सरकार अन्य दूसरी वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर और जानसन एंड जानसन से भी चर्चा कर रही है, जल्द ही इन्हें मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story