भारत में बीते 10 दिन से रोजाना 50 हजार से कम आ रहे नए केस

भारत में बीते 10 दिन से रोजाना 50 हजार से कम आ रहे नए केस
X

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते कुछ दिनों से बड़ी उछाल देखने को नहीं मिली है, जो कि राहत की बात है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 36,604 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले 94,99,414 हो गए। वहीं इसी अवधि में और 501 लोगों की मौत के साथ मृत्यु संख्या 1,381,22 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी।

पिछले दस दिनों से देश में कोरोना वायरस के मिलने वाले नए मामले 50 हजार से कम आ रहे हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ग्राफ साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक कोरोना के रोजाना आने वाले मामले 50 हजार से कम रहे।

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इस दौरान कोरोना जांच की रफ्तार में भी इजाफा हुआ है और हर दिन करीब एक मिलियन यानी दस लाख कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। गुरुवार को भारत में 31118 कोरोना के नए केस सामने आए। बीते कुछ दिनों की तुलना में यह बड़ी गिरावट है। मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के एक्टिव केस पांच लाख से कम यानी 4,35,603 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है और यह कुल संक्रमितों का महज 4.60 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अब तक कुल 14.13 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है और संक्रमण दर 11 नवंबर के 7.15 प्रतिशत की तुलना में कम होकर एक दिसंबर को 6.99 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत अब भी उन देशों में शामिल है जिनमें प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड-19 संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में पिछले माह के दौरान उपचाररत मरीजों की संख्या में कमी आई है। केरल, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगगढ़ जैसे राज्यों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी है जबकि उत्तराखंड, गुजरात, असम और गोवा में मरीजों की संख्या बढ़ी है। मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और 4,35,603 मरीज उपचाराधीन हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 31,118 नए मामले आए।

Tags

Next Story