जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल दिल्ली पहुंचे, केंद्रीय गृहमंत्री के साथ की अहम बैठक
नईदिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के धीमे पड़ते ही केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एक-एक कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से मुलाकात कर रहें है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश, मप्र, महाराष्ट्र, असम के मुख्यमंत्रियों के बाद अब जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज दिल्ली पहुंचे है।
वह जम्मू-कश्मीर की विकास परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रहे है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इसमें राज्य के लिए लाभप्रद परियोजनाओं की समीक्षा हो रही है। बैठक में उपराज्यपाल सिन्हा के अलावा मुख्य सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।इन दिनों राज्य में बिजली, पानी, सड़क निर्माण सहित स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सुधार से जुड़ी कई परियोजनायें चल रही हैं। सरकार चाहती है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ी सभी विकास परियोजनायें समय से पूरे हों।