जम्मू : कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ तीन आतंकी ढेर, दो जवान जख्मी
X
By - Swadesh Digital |21 Oct 2018 11:19 AM IST
Reading Time: कुलगाम/नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम स्थित लर्रू इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए। जबकि दो जवान जख्मी हो गए हैं। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना का तलाशी अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को लर्रू इलाके में पुलिस पहले तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान यहां पर आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया। घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद हुई भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया। कुलगाम जिले के लर्रू इलाके में हो रही यह मुठभेड़ खबर लिखने तक जारी थी। सेना ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर रखा है अौर अन्य छिपे आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
Next Story