एनवी रमना बने नए मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
X
By - स्वदेश डेस्क |24 April 2021 1:17 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में जस्टिस एन.वी. रमना को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। राष्टपति कोविंद ने बीते 06 अप्रैल को जस्टिस रमना की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहे।
शपथ के बाद एन वी रमना देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश बन गये। उन्होंने पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे का स्थान लिया है। बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त हुआ था। जस्टिस रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश में एक किसान परिवार में हुआ था।
Next Story