ज्योतिरादित्य सिंधिया पदभार संभालने से पहले पहुंचे भाजपा मुख्यालय, दिया धन्यवाद
X
By - स्वदेश डेस्क |8 July 2021 3:47 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार की शाम कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद आज सुबह भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्हें कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है। उन्होंने पदभार संभालने से पहले पार्टी कार्यालय पहुंचकर धन्यवाद दिया।
सिंधिया ने कहा की वे मंत्री के रूप में भी उतनी ही मेहनत करेंगे, जितनी पिछले 15-20 वर्षों से करते आ रहे हैं। वे मंत्री के रूप में मिली अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया था। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा - प्रधानमंत्री ने जो विश्वास उन पर दिखाया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मजबूत सिविल एविशन सेक्टर के निर्माण का प्रयत्न करेंगे।
Next Story