कन्हैया और जिग्नेश की एंट्री पर घर में घिरी कांग्रेस, भाजपा ने भी उठाए सवाल
नईदिल्ली। सीपीआई नेता व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इन दोनों नेताओं के शामिल होने से पहले कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इनके स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं।इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पार्टी के अंदर ही विरोधी सुर फुटने लगे है, वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं।
इन नेताओं की एंट्री पर कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद मनीष तिवारी ने सवाल खड़े किए है। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में आने की अटकलें चल रही हैं. ऐसे में 1973 में छपी 'कम्युनिस्ट इन कांग्रेस' पढ़ी जानी चाहिए, चीज़ें जितनी बदलती हैं उतनी ही समान लगती हैं।
As Speculation abounds about certain Communist leaders joining @INCIndia it perhaps may be instructive to revisit a 1973 book ' Communists in Congress' Kumarmanglam Thesis. The more things change the more they perhaps remain the same.
— Manish Tewari (@ManishTewari) September 28, 2021
I re-read it todayhttps://t.co/iMSK8RqEiA
भाजपा ने किया प्रहार -
वहीं दूसरी भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि सर्जिकल स्ट्राइक की एनिवर्सिरी पर कांग्रेस 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' वाली सोच रखने वाले लोगों को पार्टी में शामिल करा रही है। उन्होंने कहा कि यह मात्र संयोग नहीं है। कांग्रेस ऐसे लोगों के साथ हमेशा खड़ी रही है जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करनी की सोच रखते हैं।
On the anniversary of surgical strike, Congress to admit Kanhaiya Kumar and Jignesh Mewani of "Bharat tere tukde honge" fame.
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 28, 2021
This can't be a mere coincidence.
Joining hands with "Breaking India" forces is now Congress's raison d'être.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी तंज सका। उन्होंने कहा कि जब जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाए जा रहे थे तब वहां जाकर राहुल गांधी ने कन्हैया का समर्थन किया था। अब उन्हें पार्टी में शामिल करा रहे हैं।
केंद्र के खिलाफ मुखर -
उल्लेखनीय है कि कन्हैया कुमार केन्द्र सरकार के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं। कन्हैया लेफ्ट पार्टी के टिकट पर बिहार के बेगूसराय से वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव बीजेपी के फायरब्रैंड नेता गिरिराज सिंह ने कन्हैया को पराजित किया था।