केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के आवास पर आयकर का छापा
![केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के आवास पर आयकर का छापा केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के आवास पर आयकर का छापा](https://www.swadeshnews.in/h-upload/feeds/2018/10/10/133285-k.jpg)
X
By - Swadesh Digital |10 Oct 2018 10:36 AM IST
Reading Time: नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। आयकर विभाग ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के आवास पर बुधवार की सुबह छापे मारे। वसंत कुंज स्थित सी-6/6172 में फिलहाल आयकर विभाग की तरफ से तलाशी की जा रही है। कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री है।
कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के नजफगढ़ सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनके पास रिवेन्यू, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलोजी, लॉ, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स और ट्रांसपोर्ट है।
Income Tax Department raids 16 locations of Delhi Minister Kailash Gahlot in Delhi and Gurugram. Search underway at Brisk Infrastructure and Developers Ltd&Corporate International Financial Services Ltd, at present: Income Tax Sources pic.twitter.com/G6sKYuwvSj
— ANI (@ANI) October 10, 2018
Next Story