केन-बेतवा परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, बुंदेलखंड को होगा लाभ

केन-बेतवा परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, बुंदेलखंड को होगा लाभ
X

नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित केन और बेतवा नदियों को जोड़ने वाली परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी। योजना से सूखे और पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड क्षेत्र में समृद्धि आएगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में सरकार के फैसलों की जानकारी दी।

परियोजना की कुल लागत 44,605 करोड़ आंकी गई है। 8 वर्षों तक चलने वाली इस योजना से 103 मेगावाट जल विद्युत और 27 मेगा वाट ऊर्जा का उत्पादन होगा।योजना के लिए स्पेशल परपज व्हीकल के तौर पर केन बेतवा अथॉरिटी बनाई जाएगी। परियोजना से मध्य प्रदेश के छतरपुर पन्ना और टीकमगढ़ तथा उत्तर प्रदेश के बांदा महोबा और झांसी को सिंचाई के लिए जल प्राप्त होगा। यह क्षेत्र पानी की कमी और सूखे कि अक्सर मार झेलते हैं।नदियों को जोड़ने वाली नहर से 62 लाख लोगों को पीने का स्वच्छ जल प्राप्त होगा। योजना से क्षेत्र में कृषि कार्यों का विकास होगा और पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र में समृद्धि आएगी। इससे क्षेत्र में लोगों का पलायन भी रुकेगा।

Tags

Next Story