मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद बेटे प्रियांक ने किया प्रधानमंत्री का अपमान, बताया नालायक, भाजपा हमलावर
नईदिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब उनके बेटे प्रियांक ने भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र टिप्पणी की है। खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया था। अब उनके बेटे और कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री को नालायक कहा है।
दरअसल, प्रियांक ने आज सोमवार को कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के कार्यक्रम में कहा- मोदी प्रधानमंत्री हैं, आपकी आलोचना तो होगी ही। इसका मतलब यह नहीं कि आप रोते हुए जनता के पास जाएं। दुर्भाग्य से, पीएम हर बार विक्टिम कार्ड खेलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब पीएम मोदी गुलबर्गा (कलबुर्गी) आए थे तो उन्होंने बंजारा समुदाय के लोगों से क्या कहा था? आप सब लोग डरिए मत। बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा हुआ है। ऐसा 'नालायक' बेटा दिल्ली में बैठा है तो आप परिवार कैसे चलाएंगे।''
खड़गे ने दी सफाई -
प्रियांक के विवादित बयान के बाद भाजपा कांग्रेस और खड़ग पर हमलावर हो गई है।वहीँ खड़गे खुद बेटे के बचाव में मैदान में उतर आएं है। बेटे के बचाव में खड़गे ने कहा की प्रियांक ने इस मुद्दे पर आज सुबह खंडन जारी कर दिया है। अब इस मुद्दे पर और सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपमानित नहीं किया है। वह दूसरे संबंध में बोल रहे थे।इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी प्रधानमंत्री को जहरीला सांप कहने का आरोप लगा था। इस मुद्दे पर भी खड़गे ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री पर नहीं बल्कि उनकी विचारधारा को लेकर किया था ।
कमलबुर्गी से चुनाव -
बता दें की प्रियांक सिद्धारमैया सरकार में वित्तमंत्री मंत्री रह चुके हैं। इस बार कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।