सरकार परखेगी कोरोना से निपटने की तैयारियां, अस्पतालों में 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल

सरकार परखेगी कोरोना से निपटने की तैयारियां, अस्पतालों में 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल
X

नईदिल्ली। कोरोना से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर देश के सभी सरकारी अस्पतालों में 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर इस योजना को कार्यान्वित करने को कहा है।

देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में होने वाली मॉक ड्रिल के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड्स की उपलब्धता की जांच की जाएगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा लिखे पत्र में राज्यों को अस्पतालों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या और उनका प्रबंधन, टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा, सैंपलों की जांच की गति बढ़ाने पर जोर देने को कहा गया है। इन सभी पहलुओं को मॉक ड्रिल में शामिल करने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया किसी भी सरकारी अस्पताल का दौरा कर सकते हैं।उल्लेखनीय है कि चीन सहित कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Tags

Next Story