मोदी सरकार ने एक विशेष पैकेज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिला

X
By - Swadesh Digital |14 Oct 2020 1:15 PM
Reading Time: नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला किया गया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अब अमली जामा पहनाना शुरू किया जाएगा। इसके लिए #STARS कार्यक्रम तय किया गया है। अब शिक्षा रट्टा लगाकर पढ़ाई करना नहीं समझ कर सीखना होगी ।
साथ ही उन्होंने बताया कि देश के सभी ग्रामीण इलाकों में दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना चलती है। ग्रामीण कश्मीर, लद्दाख और जम्मू में रहने वाले 2/3 लोग इस योजना में शामिल होंगे, आज 520 करोड़ रुपये का एक विशेष पैकेज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए दिया गया है । यह 5 साल के लिए रहेगा, इसका फायदा 10,58,000 परिवारों को होगा ।
Next Story