मुलायम बोले - किसानों को छल रही केंद्र सरकार
![मुलायम बोले - किसानों को छल रही केंद्र सरकार मुलायम बोले - किसानों को छल रही केंद्र सरकार](https://www.swadeshnews.in/h-upload/feeds/2018/07/20/128465-2010ieIMWSZ9hjEW1RbGnW3NDnhKVIqX4o0e2149153.jpg)
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है। पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार न युवाओं को रोजगार मुहैया करा पा रही है और न ही किसानों की हालत सुधार पा रही है।
सपा के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सरकार किसान हितैषी होने का दावा कर रही है परन्तु असल में वह किसानों को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सिंचाई, बीज, खाद और तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि उसे पता करना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में किसानों की क्या हालत है औऱ राज्य सरकार क्या कर रही है।
सपा नेता ने कहा कि केंद्र के मनमाने फैसलों के कारण किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। युवा, किसान और व्यापारी इस सरकार के शासन में त्रस्त हैं।