मानसिक बीमारियों के लिए नेशनल टेली-मेंटल हेल्थ योजना होगी शुरू, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

मानसिक बीमारियों के लिए नेशनल टेली-मेंटल हेल्थ योजना होगी शुरू, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
X

नईदिल्ली। आम बजट 2022-23 के तहत नेशनल टेली-मेंटल हेल्थ कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में घोषणा की कि देश में 23 टेली मेंटल हेल्थ सेंटर की शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोग मानसिक समस्याओं से ग्रस्त हुए हैं । मानसिक स्वास्थ्य से निपटने और लोगों को इस क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य़ सेवाएं देने के मकसद से राष्ट्रीय टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इस योजना के तहत देश भर में 23 टेली मेंटल सेंटर बनाए जाएंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (निमहांस) को नोडल सेंटर बनाया जाएगा। इन केन्द्रों को विकसित करने में आईआईटी बेंगलुरू तकनीकी मदद देगा।

Tags

Next Story