अलगाववादी नेता यासीन मलिक के घर एनआईए ने की छापेमारी
X
By - Swadesh Digital |26 Feb 2019 10:29 AM IST
Reading Time: जम्मू/स्वदेश वेब डेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मंगलवार को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन तथा अलगाववादी नेता यासीन मलिक के घर पर छापेमारी की जा रही है।
जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार सुबह एनआईए के साथ बड़ी संख्या में पुलिस तथा अन्य सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने यासीन मलिक के निवास स्थान को घेर लिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को भी चारो तरफ से घेर लिया है और मीडिया तक को वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यह छापेमारी उस समय की जा रही है जब जेकेएलएल तथा अलगाववादी नेता यासीन मलिक कोठीबाग पुलिस स्टेशान में बंद हैं।
Next Story