आंदोलन के दौरान किसी किसान की मृत्यु पुलिस कार्रवाई में नही हुई : कृषि मंत्री
नईदिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि किसान आंदोलन के दौरान किसी भी किसान की मृत्यु पुलिस कार्रवाई के फलस्वरूप नहीं हुई है।राज्यसभा में धीरज प्रसाद साहू और संजय सिंह के द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा इत्यादि का विषय राज्य सरकार से संबंधित है। उ
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसी भी किसान की मृत्यु पुलिस कार्रवाई के फलस्वरूप नहीं हुई है।साहू ने लिखित प्रश्न में पूछा था कि क्या सरकार किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को आजीविका या आर्थिक क्षतिपूर्ति देने की योजना बना रही है अथवा इसके लिए कोई प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या सरकार उन किसानों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी प्रदान करने की भी योजना बना रही है।तोमर ने इस बारे में कहा कि मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा इत्यादि का विषय राज्य सरकार से जुड़ा है।