सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम को लेकर दायर याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस
X
By - Swadesh Digital |4 Sept 2018 12:51 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। ईवीएम के आसानी से प्रभावित होने की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग ईवीएम के रखरखाव में निजी कंपनियों के इंजीनियरों का इस्तेमाल करता है। ऐसे लोग ईवीएम को प्रभावित कर सकते हैं। याचिका में कहा गया है कि अब तक जितने ईवीएम का निर्माण हुआ है, उनकी संख्या चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में बताई जा रही संख्या से बहुत ज़्यादा है। इतनी बड़ी संख्या में ईवीएम कहां चले गए हैं ? ईवीएम को गलत तरीके से कुछ अफ्रीकी देशों को निर्यात भी किया गया है।
Next Story