NSA डोभाल ने अपने नीदरलैंड समकक्ष से की मुलाकात, यूक्रेन के घटनाक्रम पर हुई चर्चा
नईदिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट के सुरक्षा एवं विदेश नीति सलाहकार जेफ्री वैन लीउवेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन सहित अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम और आपसी संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
एनएसए और उनके नीदरलैंड के समकक्ष ने अपने-अपने क्षेत्रों में हुए भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने आपस में समन्वय बनाने के महत्व को रेखांकित किया और आपसी हित से जुड़े नीतिगत डायलॉग को आगे बढ़ाने पर विचार किया।दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग को विस्तार देने के साथ अपनी साझेदारी को अधिक प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई।
उल्लेखनीय है कि यह देश द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना का 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस संदर्भ में 4 से 7 अप्रैल को नीदरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं।