नार्थ ब्लाक में संक्रमण रहित आफिस तैयार, जल्द लौट सकते हैं काम पर अरुण जेटली
![नार्थ ब्लाक में संक्रमण रहित आफिस तैयार, जल्द लौट सकते हैं काम पर अरुण जेटली नार्थ ब्लाक में संक्रमण रहित आफिस तैयार, जल्द लौट सकते हैं काम पर अरुण जेटली](https://www.swadeshnews.in/h-upload/feeds/2018/08/03/129417-2010Q0QzWYrb8udln8tBMa4hkZLh4qFOXV1x7871248.jpg)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अब जल्द ही काम पर लौट सकते हैं। उनके लिए नार्थ ब्लाक स्थित आफिस को पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया गया ताकि संक्रमण आदि का कोई खतरा नहीं हो।
उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले दिल्ली स्थित एम्स में अरुण जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी, जिसके बाद से वह लगातार छुट्टी पर चल रहे थे। अब 65 वर्षीय जेटली के नार्थ ब्लॉक स्थित आफिस को उनके स्वास्थ्य को देखते हुए व्यवस्थित कर दिया गया है। यह व्यवस्था उनकी बीमारी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उनके केबिन को पूरी तरह संक्रमण रहित बनाया गया है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि डाक्टरों ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने की सलाह दी थी, जो इस महीने के मध्य में पूरा हो रहा है। जेटली की अनुपस्थिति में रेलमंत्री पीयूष गोयल को फिलहाल वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है।