बजट सत्र में विपक्ष उठाएगा महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा, कांग्रेस ने की तैयारी
नईदिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बजट सत्र में कांग्रेस महंगाई,बेरोजगारी सहित भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे को संसद में उठाएगी।खड़गे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बजट सत्र में कांग्रेस को कई मुद्दे उठाने हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पूंजीपतियों के हाथ में देश का पूरा खजाना सौंप दिया गया है। पार्टी इस मुद्दे को भी प्रमुखता से सदन में उठाएगी। पिछले सत्र में कांग्रेस ने चीन को लेकर हमारी विदेश नीति के मुद्दे को सदन में उठाया था। इस मुद्दे को इस बार भी कांग्रेस पार्टी सदन में उठाएगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस शामिल नहीं हो पाई थी। क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष सहित पार्टी के आला नेता भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने जम्मू-कश्मीर गए थे। लेकिन आज खड़गे ने साफ कर दिया कि वह संसद में महंगाई,बेरोजगारी सहित भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दों को सदन में उठाएंगे। संसद का बजट सत्र आज से शुरु हो गया है। यह सत्र छह अप्रैल तक चलेगा।