संसद शीतकालीन सत्र 2019 : PM मोदी बोले - चाहते हैं सभी मुद्दों पर हो खुलकर चर्चा
X
By - Amit Senger |18 Nov 2019 10:52 AM IST
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 2019 का आखिरी सत्र है और बहुत महत्वपूर्ण सत्र है। यह राज्यसभा का 250वां सत्र है। 26 नवंबर को संविधान दिवस है। संविधान देश की एकता, अखंडता और सौंदर्य को अपने में समेटे हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले ये बातें कहीं।
मोदी ने कहा कि पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला। पिछला सत्र अभूतपूर्व सिद्धियों से भरा रहा, यह सिद्धी पूरे सदन की होती है। सभी सांसद इसके हकदार होते हैं। यह सत्र देश के विकास को गति देगा।
मैं सकारात्मक सक्रिय भूमिका के लिए सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि ये सत्र भी देश की विकास यात्रा को, देश को गति देने में और दुनिया जिस तेज़ी से आगे बढ़ रही है उसके साथ कदम मिलाने का सामर्थ्य हम हमारी संसद में भी प्रकट करें।
Next Story