सुप्रीम कोर्ट में एआईएमआईएम की मान्यता रद्द करने के लिए याचिका दायर
![सुप्रीम कोर्ट में एआईएमआईएम की मान्यता रद्द करने के लिए याचिका दायर सुप्रीम कोर्ट में एआईएमआईएम की मान्यता रद्द करने के लिए याचिका दायर](https://www.swadeshnews.in/h-upload/feeds/2018/09/05/131442-sc.jpg)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद मुसलिमिन (एआईएमआईएम) की राजनीतिक दल के रुप में मान्यता रद्द करने की मांग करनेवाली एक याचिका दायर की गई है। याचिका तेलंगाना के शिवसेना के नेता टीएन मुरारी ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि एआईएमआईएम धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धांतों को नहीं मानती है। आज इस याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया जा सकता है।
याचिका में कहा गया है कि एआईएमआईएम धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है| इसलिए उनकी बतौर राजनीतिक दल मान्यता रद्द की जानी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि किसी भी पार्टी का रजिस्ट्रेशन करते समय निर्वाचन आयोग उसके पदाधिकारियों से इस बात का हलफनामा लेता है कि वे देश के संवैधानिक मूल्यों का पालन करेंगे। याचिका में कहा गया है कि एआईएमआईएम किसी खास धर्म के बढ़ावा के लिए काम करती है।
तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं| वहां एआईएमआईएम का मुस्लिमों के बीच अच्छा प्रभाव है।