फाइजर का दावा : 12 से 15 साल तक के बच्चों पर 100 प्रतिशत असरदार

फाइजर का दावा : 12 से 15 साल तक के बच्चों पर 100 प्रतिशत असरदार
X

नईदिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश भर में जारी है। इस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश भर में बुजुर्ग एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को ही वैकिसीन के आज लगाए जा रहे है। इसी बीच कोरोना टीका बनाने वाली कम्पनी फाइजर एन्ड बायोटेक ने दावा किया है की उनकी 12 से 15 साल के बच्चों पर शत - प्रतिशत प्रभावी है। ये विश्व का पहला कोरोना टीका है, जिसने बच्चों पर शत -प्रतिशत असरका दावा किया है।

कंपनी ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा की अमेरिका में 2,260 किशोरों पर किए गए तीनों चरण के परीक्षण में टीका 100 प्रतिशत प्रभावकारी रहा है। दूसरा डोज देने के एक महीने बाद बच्चों में एंटीबॉडी रिस्पॉन्स देखने को मिला है। कंपनी ने बताया की वह अमेरिका के फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन को ट्रायल के आंकड़े सौपने वाले है ताकि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन शुरू हो सके। कंपनी ने बताया की ये ट्रायल अक्टूबर 2020 में शुरू किए गए थे। जिनके परिणाम अब आए हैं। बता दें की अब तक फाइजर की कोरोना वैक्सीन सिर्फ 16 से अधिक उम्र के लोगों के लिए अधिकृत है।

Tags

Next Story