अन्नदाता अब ऊर्जादाता के रूप में देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे : प्रधानमंत्री

अन्नदाता अब ऊर्जादाता के रूप में देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे : प्रधानमंत्री
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केरल में बिजली व शहरी क्षेत्र की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से संबंधित परियोजनाओं के माध्यम से हमारे अन्न दाता अब ऊर्जा दाता के रूप में देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा की हमने केरल की विकास यात्रा में योगदान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है। वे ऊर्जा एवं शहरी विकास विभाग से संबंधित हैं। हमने कल के खुशहाल भारत के लिए आज से ही तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने आगे कहा की मुझे बेहद खुशी है की इन परियोजनाओं में भारतीय तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के त्रिशूर में 320 केवी की बिजली पारेषण परियोजना का उद्घाटन किया। यह वोल्टेज सोर्स कन्वर्टर (वीएससी) पर आधारित अत्याधुनिक हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) परियोजना है। यह परियोजना 5,070 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। इससे पश्चिमी क्षेत्र से 2000 मेगावाट बिजली भेजने की सुविधा मिलेगी और केरल की मांग को पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ-साथ उन्होंने 50 मेगावाट की कसारगोड सौर ऊर्जा परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना को राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत 280 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

Tags

Next Story