खादी और हस्तशिल्प उत्पादों का उपयोग आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करें
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से आगामी त्योहारों में खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को जीवन का हिस्सा बनानकर 'आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने का आह्वान किया है।
This is a unique tribute to respected Bapu, whose passion towards Khadi is widely known.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2021
This festive season, do consider making Khadi and handicraft products a part of your lives and strengthen the resolve to build an Aatmanirbhar Bharat. https://t.co/1VPAlfYeMD
प्रधानमंत्री मोदी ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के एक ट्वीट के जवाब में कहा, ''यह आदरणीय बापू (महात्मा गांधी) को एक अनूठी श्रद्धांजलि है। गांधी का खादी प्रेम व्यापक है। त्योहारों के इस मौसम में खादी और हस्तशिल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनाने पर विचार करें और आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को मजबूती करें।'' उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर लेह में जो झंडा फहराया गया वह अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुना गया खादी का सबसे बड़ा स्वदेशी तिरंगा है। यह 225 फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा है। इसे मुंबई के खादी डायर्स और प्रिंटर ने तैयार किया है।