लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण किए, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष पद पर दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर ओम बिरला को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में उन्होंने कई कदम उठाए हैं जिन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध किया है और कामकाज में वृद्धि की है, जिससे कई ऐतिहासिक और साथ ही जन-समर्थक कानूनों को पारित किया गया है।
Over the last two years, Shri @ombirlakota Ji has ushered in a series of steps that have enriched our Parliamentary democracy and enhanced productivity, leading to the passage of many historic as well as pro-people legislations. Congratulations to him!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2021
प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहली बार सांसद, युवा सांसदों और महिला सांसदों को सदन के पटल पर बोलने का अवसर देने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने विभिन्न समितियों को भी मजबूत किया है, जिनकी हमारे लोकतंत्र में भूमिका महत्वपूर्ण है।उल्लेखनीय है कि ओम बिरला ने 19 जून 2019 को लोकसभा अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया था। उन्होंने बीते शुक्रवार को बताया कि 17वीं लोकसभा के दौरान पांच सत्रों में सदन में कुल 122 प्रतिशत कामकाज हुआ। इस दौरान 107 विधेयक पारित हुए और 102 विधेयक प्रस्तावित हुए।