प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को सौंपा बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे, डेढ़ घंटे में पूरा होगा 118 km लंबा सफर
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) यहां 118 किलोमीटर लंबा बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जनता पूरे देश में आधुनिक और शानदार एक्सप्रेस-वे चाहती है। एक्सप्रेस-वे युवाओं को गर्व से भर देता है।
दस लेन के इस एक्सप्रेस-वे को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। अब बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब एक घंटा 15 मिनट हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने मैसूरु-कुशलनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। इस 92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को लगभग 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दोनों के बीच यात्रा अवधि को करीब पांच घंटे से घटाकर सिर्फ ढाई घंटे करने में मदद करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सागरमाला और भारतमाला जैसी परियोजनाओं से कर्नाटक और देश बदल रहा है। जब दुनिया कोविड से जूझ रही थी, तब भारत ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर बजट को कई गुना बढ़ा दिया था।वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी करीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।
2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी। इसके बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया।गरीब के जीवन से मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया।बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है। कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को सुविधाओं के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ते थे।अब भाजपा की सरकार गरीब के पास जाकर सुविधाएं दे रही है।हमारे देश में दशकों से सिंचाई के जो प्रोजेक्ट्स लटके थे उसे भी तेजी से पूरे कर रहे हैं।इस साल बजट में केंद्र सरकार ने अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।इससे कर्नाटक के बड़े हिस्से में सिंचाई से जुड़ी परेशानियों का समाधान होने वाला है।