विश्वकर्मा पूजा तभी सफल होगी जब हम कौशल को सम्मान देंगे : प्रधानमंत्री

विश्वकर्मा पूजा तभी सफल होगी जब हम कौशल को सम्मान देंगे : प्रधानमंत्री
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में निर्माण और कौशल के देवता विश्वकर्मा जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि हमें कुशल कामगारों को सम्मान देना चाहिए। उनके हुनर के चलते हमारा जीवन-यापन आसान बना हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सच्चे अर्थों मेंविश्वकर्मा पूजा तभी सफल होगी जब हम कौशल को सम्मान देंगेऔर नवाचार को प्रयासरत होंगे। हमारी परंपरा ने विश्वकर्मा जयंती के माध्यम से जनसामान्य को कौशल का महत्व समझाया है। दुनिया में नवाचार और विकास, कौशल के माध्यम से ही संभव हो पाता है।उन्होंने कहा कि गुलामी के लम्बे कालखंड में हुनर को सम्मान देने की विरासत कहीं खो गई है। ऐसे में हमें आस्था के साथ विश्वकर्मा जयंती पर संदेश के तौर पर इस बात को समझना होगा। हम कौशल के महत्व को समझेंगे और उसे सम्मान देंगे।

Tags

Next Story