इंटरनेशनल अर्थ डे पर बोले पीएम मोदी - लॉकडाउन से पृथ्वी पर प्रदूषण घटा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस (इंटरनेशनल अर्थ डे) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पृथ्वी को स्वच्छ, स्वस्थ तथा और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लेने के लिए कहा।
उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर हम सभी हमारी देखभाल और करुणा के लिए अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं।'
उन्होंने कहा कि चलिए एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा और अधिक समृद्ध ग्रह बनाने की ओर काम करने का -----संकल्प लें। पीएम मोदी ने कहा, 'कोविड-19 को हराने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे सभी लोगों का आभार।'
वहीं, इस बीच कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से प्रकृति को भी फायदा हो रहा है। इस दौरान उद्योगों में कामकाज ठप होने, वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध और निर्माण कार्य रुकने से पृथ्वी पर प्रदूषण घटा है। विशेषज्ञों का मानना है कि हवा और पानी को शुद्ध करने के लिए सरकारें जो काम वर्षों में नहीं कर पाईं, वह लॉकडाउन ने कर दिखाया है।