प्रधानमंत्री ने देशवासियों से की अपील, दीपावली पर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें
नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से 'लोकल फॉर वोकल' मुहिम को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि वे दीपावली और छठ सहित अन्य आगामी त्योहारों पर स्थानीय उत्पादों की खरीद को तरजीह दें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाषण के अंतिम चरण में जनता का ध्यान खींचते हुये कहा कि वे 'लोकल फॉर वोकल' का नारा याद रखें। उन्होंने चीनी सामग्रियों का जिक्र किये बिना कहा कि दीपावली और छठ का त्योहार आने वाला है। इस दौरान आपसब स्थानीय स्तर पर बनी वस्तुओं का ही उपयोग करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर स्थित बरवा फार्म में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश में किसानों से खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है।इस दौरान उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार पर परिवारवाद को लेकर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसकी नीति 'माफिया को खुली छूट, खुली लूट' की थी।