प्रधानमंत्री मोदी ने की ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा, 13 को करेंगे खिलाड़ियों से चर्चा
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक को लेकर समीक्षा बैठक में सभी एथलीटों के टीकाकरण की स्थिति और लॉजिस्टिक आदि को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह 13 जुलाई को ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि टोक्यो जा रहे भारतीय एथलीट दल की सुविधा के लिए तैयारियों की समीक्षा की। लॉजिस्टिक विवरण, उनके टीकाकरण की स्थिति और उन्हें दी जा रही बहु-अनुशासनात्मक सहायता पर चर्चा की।प्रधानमंत्री ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों की ओर से, मैं 13 जुलाई को ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत करूंगा और उन्हें शुभकामनाएं दूंगा। आइए हम सभी चीयर फॉर इंडिया करें।
उल्लेखनीय है कि टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए 115 से अधिक भारतीय एथलीटों ने अब तक क्वालीफाई किया है। इन खेलों का आयोजन पिछले साल होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था।