सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए 11 से 15 मई तक आयोजित होगी व्याख्यान श्रृंखला "हम जीतेंगे - Positivity Unlimited"

सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए 11 से 15 मई तक आयोजित होगी व्याख्यान श्रृंखला हम जीतेंगे - Positivity Unlimited
X

नईदिल्ली/वेब डेस्क। देश में जारी कोरोना कहर के बीच जारी लॉकडाउन और भयावहता की खबरों से मानसिक परेशानी बढ़ रही है।आम जनों को मानसिक तौर पर सकरात्मक बनाने के लिए समाज सेवी संगठनों ने Positivity Unlimited : हम जीतेंगे' व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन कर रही है।

यह व्याख्यान श्रृंखला अक्षय तृतीय के अवसर पर 11 से 15 मई तक आयोजित होगी। व्याख्यान श्रृंखला में सद्गुरु जग्गी वासुदेव, पूज्य मुनिश्री प्रमाणसागर जी, श्री श्री रविशंकर जी, श्री अज़ीम प्रेमजी, पूजनीय शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी, पद्म विभूषण सोनल मानसिंह जी, आचार्य विद्यासागर जी, पूज्य महंत संत ज्ञानदेव सिंह जी संबोधित करेंगे। व्याख्यान श्रृंखला का समापन 15 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के उद्बोधन के साथ होगा। इसका प्रसारण रोजाना यं 4.30 बजे से 5.00 बजे विश्व संवाद केंद्र भारत के सोशल मीडिया पेज पर प्रसारित होगा।

'हम जीतेंगे - Positivity Unlimited" : 11-15 May (प्रतिदिन सायं 4.30 से 5.00 बजे) का निर्धारित कार्यक्रम...

11 मई

1. सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी, योगी

2. पूज्य जैन मुनिश्री आचार्य प्रमाणसागर जी

12 मई

1. श्री श्री रविशंकर जी

2. श्री अज़ीम प्रेम जी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी


13 मई

1. पूजनीय शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी

2. प्रसिद्ध कलाकार सोनल मानसिंग जी, पद्म विभूषण

14 मई

1. पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज, जैन मुनि

2. पूज्य श्री महंत संत ज्ञानदेव सिंह जी (श्री पंचायती अखाड़ा-निर्मल)

15 मई

डॉ. मोहन भागवत जी, सरसंघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

विचार मंथन व्याख्यान श्रृंखला के पीछे का मूल विचार कोविड-19 के पश्चात समाज से डर, निराशा, लाचारी और नकारात्मकता को दूर करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करना और कोविड-19 के बाद लोगों को आगामी प्रयासों के लिए प्रेरित करना है।

Tags

Next Story