प्रशांत किशोर बने जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
पटना/स्वदेश वेब डेस्क। जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया है। प्रशांत किशोर ने विधानसभा के पिछले चुनाव में बिहार में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने में जदयू के लिए रणनीतिकार की भूमिका निभायी थी। हाल में उन्होंने जदयू की सदस्यता हासिल की थी। उन्हें पार्टी की राज्य परिषद का सदस्य बनाया गया था। नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को भाजपा से चुनावी तालमेल के लिए बातचीत करने के लिए भी अधिकृत किया है। चर्चा है कि प्रशांत किशोर को जदयू लोकसभा के चुनावी जंग में भी उतार सकता है
बिहार के बक्सर के रहने वाले प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा एवं सुविधायें भी दी गयी थी। पर वे इस भूमिका में कम दिन ही रहे थे।
Election strategist Prashant Kishor, who joined JDU last month, has been appointed the National Vice-President of the party. (file pic) pic.twitter.com/lLGbckybzs
— ANI (@ANI) October 16, 2018