राहुल गांधी तीन दिन के दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे, कोयंबटूर में किया रोड शो
कोयंबटूर। तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में दक्षिण भारत में कांग्रेस का वजूद बचाए रखने की जिम्मेदारी राहुल गांधी ने उठाई है, इसीलिए वह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे हैं। यहां एक रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी आज तीन दिन के दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे। कोयंबटूर में रोड शो के दौरान कहा, ''पीएम मोदी तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों का सम्मान नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि तमिल के लोग, भाषा और संस्कृति उनके अधीन है। पीएम मोदी के न्यू इंडिया के आइडिया में तमिलनाडु के लोगों को दोयम दर्जा में रखा गया है। देश में अलग-अलग संस्कृति है और अलग-अलग भाषाएं हैं। तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी सभी भाषाओं को समान तरजीह दी जानी चाहिए।''
Mr Narendra Modi has no respect for the culture, language & people of Tamil Nadu. He thinks that Tamil people, language & culture should be subservient to his ideas & culture: Rahul Gandhi in Coimbatore https://t.co/qbc71R1Vqk pic.twitter.com/OETlIlps9y
— ANI (@ANI) January 23, 2021
इससे पहले आज सुबह तमिलनाडु पहुंचते ही कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं। मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाइयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है। हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे।''